वैश्विक निवेशकों को भारत में, ‘मेक इन इंडिया’ में निवेश करना चाहिए: मंडाविया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:46 IST2021-12-13T19:46:12+5:302021-12-13T19:46:12+5:30

Global investors should invest in India, in 'Make in India': Mandaviya | वैश्विक निवेशकों को भारत में, ‘मेक इन इंडिया’ में निवेश करना चाहिए: मंडाविया

वैश्विक निवेशकों को भारत में, ‘मेक इन इंडिया’ में निवेश करना चाहिए: मंडाविया

दुबई, 13 दिसंबर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को वैश्विक निवेशकों से भारत में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल और कारोबार सुगमता की वजह से उनके लिए यहां काफी अवसर हैं।

यहां एक्सपो-2020 में भारत के पवेलियन का दौरा करने वाले मंडाविया ने कहा कि भारत में मौजूदा माहौल निवेश के लिए बहुत अनुकूल है और कारोबारी घरानों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।

मंडाविया ने कहा, ‘‘भारत में निवेशकों के लिए जबर्दस्त अवसर हैं क्योंकि यह एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है, यहां कारोबार में सुगमता से मदद मिल रही है और वृद्धि की रफ्तार में तेजी आयी है।"

उन्होंने कहा कि भारत के मध्यम वर्ग का विस्तार हो रहा है और उपभोग शक्ति बढ़ रही है।

मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को देश आने और मेक-इन-इंडिया को मजबूत करने को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है।"

उन्होंने भारत द्वारा कोविड-19 टीके उपलब्ध कराकर कई देशों की मदद करने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत टीका विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी है।

मंडाविया ने कहा, ‘‘भारत टीका विनिर्माण क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है। दो भारतीय कंपनियों (सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक) ने न केवल अनुसंधान एवं विकास बल्कि देश में टीकों का विनिर्माण भी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Global investors should invest in India, in 'Make in India': Mandaviya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे