जीआईसी आरई को सितंबर तिमाही में 230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: November 13, 2020 23:22 IST2020-11-13T23:22:56+5:302020-11-13T23:22:56+5:30

जीआईसी आरई को सितंबर तिमाही में 230 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, 13 नवंबर जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी आरई) को सितंबर तिमाही में 230.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
सरकारी कंपनी जीआईसी आरई को साल भर पहले की इसी तिमाही में 595.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका सकल प्रीमियम साल भर पहले के 9,459.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,651.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध प्रीमियम साल भर पहले के 8,798.70 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 8,846.07 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान उसे 327.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। साल भर पहले की इसी अवधि में उसे 486.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि कोरेाना वायरस महामारी की स्थिति के चलते दुनिया भर में 2020-21 के लिये बीमा उद्योग का परिदृश्य कमजोर बना हुआ है। ज्यादातर श्रेणियों में बीमा उद्योग का रुझान कमजोर बना हुआ है जबकि कुछ में यह लाभप्रद रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।