जियोजीत ने बाजारों के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष पोर्टल शुरू किया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:39 IST2021-06-25T17:39:32+5:302021-06-25T17:39:32+5:30

Geojit launches exclusive portal to promote entrepreneurship through markets | जियोजीत ने बाजारों के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष पोर्टल शुरू किया

जियोजीत ने बाजारों के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष पोर्टल शुरू किया

कोच्चि, 25 जून शीर्ष ब्रोकरेज कंपनी जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार को

एक साझीदारी पोर्टल शुरू किया जिसका लक्ष्य महामारी के बीच वित्तीय समस्याओं का सामना करने वाली शिक्षित गृहणियों एवं युवाओं की इक्विटी बाजार से पैसा कमाने में मदद करना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोर्टल पेशेवरों, शिक्षित गृहणियों एवं युवाओं सहित अन्य की बिना किसी बड़े अग्रिम निवेश के जरिये पैसे कमाने में मदद कर महामारी के बाद से लोकप्रिय हुई नई तरह की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

केरल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के कुलपति एस गोपीनाथ ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस पोर्टल का शुभारंभ किया।

कंपनी के मुख्य डिजिटल अधिकारी जोन्स जॉर्ज ने कहा, "यह पोर्टल आगामी उद्यमियों को बढ़ावा देने और पैसे कमाने में उनकी मदद करने से जुड़ी हमारी कोशिश का एक हिस्सा है। हमारा मानना है कि इससे देश में इक्विटी संस्कृति को समृद्ध करने और व्यापक बनाने में काफी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Geojit launches exclusive portal to promote entrepreneurship through markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे