रत्न एवं आभूषण निर्यात जून में 92.37 प्रतिशत बढ़कर 20,851 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:31 IST2021-07-14T20:31:10+5:302021-07-14T20:31:10+5:30

रत्न एवं आभूषण निर्यात जून में 92.37 प्रतिशत बढ़कर 20,851 करोड़ रुपये पर
मुंबई 14 जुलाई रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात जून महीने में 92.37 प्रतिशत बढ़कर 20,851.28 करोड़ रुपये हो गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जीजेईपीसी के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि में रत्न और आभूषणों का निर्यात 10,838.93 करोड़ रुपये था।
इसी तरह जून में तराशे और पालिश हीरों (सीपीडी) का निर्यात 113.25 प्रतिशत बढ़कर 14,512.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी महीने में यह 6,805.25 करोड़ रुपये था।
जीजेईपीसी ने बताया कि जून में सोने के आभूषणों का निर्यात 398.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,185.10 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 839.21 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 254.75 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 67,265.66 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 18,961.63 करोड़ रुपये पर था।
जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘निर्यात में बढ़ोतरी का मुख्य कारण अमेरिका के प्रमुख निर्यात बाजार में आयात मांग और वर्चुअल क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (वीबीएसएम) के दौरान कई भारतीय प्रदर्शकों द्वारा प्राप्त ऑर्डर की पूर्ति हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।