जीडीआर गड़बडी: सेबी ने बेकन्स इंडस्ट्रीज, चार अधिकारियों पर 11.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: February 3, 2021 23:14 IST2021-02-03T23:14:29+5:302021-02-03T23:14:29+5:30

GDR mess: SEBI imposes fine of Rs 11.8 crore on four officials, Beckons Industries | जीडीआर गड़बडी: सेबी ने बेकन्स इंडस्ट्रीज, चार अधिकारियों पर 11.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

जीडीआर गड़बडी: सेबी ने बेकन्स इंडस्ट्रीज, चार अधिकारियों पर 11.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, तीन फरवरी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट (जीडीआर) में गड़बड़ी को लेकर बेकन्स इंडस्ट्रीज लि. और उसके चार अधिकारियों पर 11.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

बेकन्स ने जुलाई 2008 में 50 लाख डॉलर मूल्य का जीडीआर जारी किया। इसका मकसद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अनुषंगी इकाई लगाना था।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की शिकायत में पाया गया कि विंटेज एफजेडई जीडीआर लेने वाली एकमात्र अंशधारक थी और कंपनी ने विंटेज द्वारा लिये गये कर्ज के बदले जीडीआर राशि को गिरवी रख दी।

बेकन्स बीएसई को लक्जमबर्ग शेयर बाजार से जीडीआर की सूचीबद्धता समाप्त करने के बारे में बताने में भी विफल रही।

कंपनी ने जो जानकादी दी, वह सही नहीं थी।

सेबी के अनुसार, ‘‘जीडीअार जारी करने की योजना एक धोखाधड़ी थी।’’

नियामक के अनुसार कंपनी वित्त वर्ष 2008-09 की सालाना रिपोर्ट में संभावित नुकसान को लेकर देनदारी के बारे में भी खुलासा करने में विफल रही।

बाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर सेबी ने बेकन्स इंडस्ट्रीज पर 10.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जबकि अधिकारियों पर 15 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GDR mess: SEBI imposes fine of Rs 11.8 crore on four officials, Beckons Industries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे