गौतम अडानी के बेटे जीत ने निजी समारोह में दिवा शाह के साथ विवाह किया, देखें तस्वीरें
By रुस्तम राणा | Updated: February 7, 2025 20:25 IST2025-02-07T20:03:19+5:302025-02-07T20:25:28+5:30
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस जानकारी के साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में दिन में हुई शादी की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

गौतम अडानी के बेटे जीत ने निजी समारोह में दिवा शाह के साथ विवाह किया, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: अरबपति उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के सबसे छोटे बेटे जीत अडानी ने शुक्रवार को करीबी पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में दिवा जैमिन शाह के साथ विवाह बंधन में बंध गए। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस जानकारी के साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में दिन में हुई शादी की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
गौतम अडानी ने हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।"
देश के बड़े उद्योगपति ने आगे लिखा, "यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।"
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
#WATCH | Adani Group chairman, Gautam Adani's son Jeet Adani gets married to Diva in a private ceremony in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/6E4hsbmizf
— ANI (@ANI) February 7, 2025
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी दिवा और जीत के लिए आप सभी से आशीर्वाद और प्यार की कामना करता हूं।"

