गंगवार ने जम्मू-कश्मीर में रखी 100 बिस्तर के ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला

By भाषा | Updated: December 21, 2020 21:29 IST2020-12-21T21:29:57+5:302020-12-21T21:29:57+5:30

Gangwar laid foundation stone of 100-bed ESIC Hospital in Jammu and Kashmir | गंगवार ने जम्मू-कश्मीर में रखी 100 बिस्तर के ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला

गंगवार ने जम्मू-कश्मीर में रखी 100 बिस्तर के ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने जम्मू-कश्मीर में 100 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल की सोमवार को आधारशिला रखी। ये अस्पताल बडगाम के ओमपुरा में बनेगा।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अस्पताल का निर्माण अगले डेढ़ साल में 160 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है।

चार मंजिला यह अस्पताल पांच एकड़ में फैला होगा। अस्पताल में 23 स्पेशियलिटी और तीन सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बयान के मुताबिक अस्पतालय का शिलान्यास किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि रहे।

इस मौके पर गंगवार ने कहा कि ईएसआईसी पिछले 66 सालों से काम कर रहा है। देश के 80 प्रतिशत से अधिक जिलों में इसकी मौजूदगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangwar laid foundation stone of 100-bed ESIC Hospital in Jammu and Kashmir

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे