गेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दोगुना हुआ

By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:21 IST2021-10-29T17:21:03+5:302021-10-29T17:21:03+5:30

GAIL's net profit doubles in Q2 | गेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दोगुना हुआ

गेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में दोगुना हुआ

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की गेल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना से अधिक हो कर 2,862.95 करोड़ रुपये पहुंच गया।

गेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 1,239.67 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था। अप्रैल-जून, 2021 तिमाही की तुलना में भी कंपनी का शुद्ध लाभ 87 प्रतिशत बढ़ा है। उस समय शुद्ध लाभ 1,529.92 करोड़ रुपये था।

गेल देश की सबसे बड़ी गैस विपणन और परिवहन कंपनी है। कंपनी पर्यावरण अनुकूल गैस की आपूर्ति बिजली घरों, उर्वरक इकाइयों, सिटी गैस परिचालकों और उद्योगों को करती है। कपनी के पेट्रोरसायन संयंत्र भी हैं।

कंपनी की तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आय 57 प्रतिशत बढ़कर 21,515.30 करोड़ रुपये हो गई।

प्राकृतिक गैस विपणन कारोबार के पटरी पर आने के साथ् गेल का लाभ बढ़ा है। इस श्रेणी में कंपनी को तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कर के बाद 1,078.92 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 363.98 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL's net profit doubles in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे