नयी दिल्ली, 23 नवंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को जम्मू में 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई 257 किलोमीटर है और इस पर कुल 11,721 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं से जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की आवाजाही के लिहाज ये परियोजनाएं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। साथ ही कृषि, औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।