नयी दिल्ली, 16 दिसंबर फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान परिचालन आय कम रहने के चलते उसका शुद्ध घाटा 320.56 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 21.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय घटकर 237.88 करोड़ रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,699.84 करोड़ रुपये थी।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते लागू किए गए लॉकडाउन से उसका कारोबार प्रभावित हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।