फ्यूचर कंज्यूमर के चौथी तिमाही का घाटा 155.12 करोड़ रुपये, राजस्व में 59 प्रतिशत की गिरावट

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:45 IST2021-06-26T21:45:36+5:302021-06-26T21:45:36+5:30

Future Consumer's fourth quarter loss of Rs 155.12 crore, revenue down 59 percent | फ्यूचर कंज्यूमर के चौथी तिमाही का घाटा 155.12 करोड़ रुपये, राजस्व में 59 प्रतिशत की गिरावट

फ्यूचर कंज्यूमर के चौथी तिमाही का घाटा 155.12 करोड़ रुपये, राजस्व में 59 प्रतिशत की गिरावट

नयी दिल्ली, 26 जून फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) ने शनिवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 155.12 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 175.46 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा था।

एफसीएल, फ्यूचर ग्रुप की कंपनी है और रोजमर्रा के सामानों का खुदरा कारोबार करती है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि फसीएल के परिचालन से होने वाली आय, जनवरी-मार्च 2021 के दौरान 59.2 प्रतिशत घटकर 386.26 करोड़ रुपये रह गयी, जो जनवरी-मार्च 2020 में 947.07 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 52.5 प्रतिशत घटकर 500.06 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की अंतिम तिमाही में 1,051.87 करोड़ रुपये था।

31 मार्च, 2021 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 483.30 करोड़ रुपये का एकीकृतत शुद्ध घाटा दर्ज किया। इससे पिछले वर्ष में 216.50 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था।

वित्तवर्ष 2020-21 में परिचालन से होने वाली आय 1,184.51 करोड़ रुपये थी, जो वित्तवर्ष 2019-20 में 4,040.33 करोड़ रुपये की तुलना में 70.7 प्रतिशत कम है।

कंपनी के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण परिचालन और बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Future Consumer's fourth quarter loss of Rs 155.12 crore, revenue down 59 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे