कोल्हापुर से शनैल के बॉस तक: लीना नायर भी वैश्विक कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में शामिल

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:21 IST2021-12-15T17:21:31+5:302021-12-15T17:21:31+5:30

From Kolhapur to Shanail's boss: Leena Nair among Indian-origin CEOs of global companies | कोल्हापुर से शनैल के बॉस तक: लीना नायर भी वैश्विक कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में शामिल

कोल्हापुर से शनैल के बॉस तक: लीना नायर भी वैश्विक कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में शामिल

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पली-बढ़ी लीना नायर अगले महीने के अंत में फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस शनैल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद संभालेंगी। इसके साथ ही वह भारतीय मूल के वैश्विक प्रमुखों की सूची में शामिल हो गई हैं।

नायर (52) यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं। उन्होंने यूनिलीवर से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल की वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’

भारत में जन्मी, एक ब्रिटिश नागरिक नायर पेरिस के फैशन उद्योग के लिए बाहरी हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली स्थित वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एचयूएल में एक प्रशिक्षु के रूप में शामिल होने से पहले 1992 में एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से मानव संसाधन में एमबीए किया।

नायर जनवरी अंत में अपनी नई भूमिका संभालेंगी।

उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय मूल की पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूयी को एक दोस्त और संरक्षक बताया।

इसके साथ ही वह सुंदर पिचाई, पराग अग्रवाल और सत्य नडेला जैसे भारतीय मूल के अधिकारियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जो वैश्विक कंपनियों के शीर्ष पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: From Kolhapur to Shanail's boss: Leena Nair among Indian-origin CEOs of global companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे