लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर 15 जनवरी से कॉल में पहले डायल करना होगा शून्य

By भाषा | Published: November 25, 2020 10:45 PM2020-11-25T22:45:42+5:302020-11-25T22:45:42+5:30

From January 15 on the mobile phone from the landline, the first dial in the call must be zero | लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर 15 जनवरी से कॉल में पहले डायल करना होगा शून्य

लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर 15 जनवरी से कॉल में पहले डायल करना होगा शून्य

नयी दिल्ली, 25 नवंबर लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर अगर आप कॉल कर रहे हैं तो पहले शून्य लगाना होगा। यह व्यवस्था अगले साल 15 जनवरी से लागू होगी।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इससे लगभग 2,539 करोड़ संख्या श्रृंखलाएं बनाई जा सकेगी। इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी। नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूप में लाभ होगा।

बयान के अनुसार, ‘‘सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले शून्य डायल करना अनिवार्य होगा।’’

लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा।

मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए फोन के जरिये उपयुक्त घोषणा की जाएगी। यह घोषणा जब कोई उपयोगकर्ता लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना शून्य संख्या लगाए नंबर मिलाएगा तब उसे सुनाई देगी।

इस नए बदलाव में यह ध्यान रखा गया है कि उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की समस्या ना हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित किया जा सके।

दूरसंचार विभाग ने हाल में दूरसंचार कंपनियों ने इस नई व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिये एक जनवरी तक जरूरी उपाय करने को कहा है।

दूरसंचार विभाग ने फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों को मंजूर करते हुए उसे क्रियान्वित करने का फैसला किया है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस साल मई में लैंडलाइन से मोबााइल फोन पर कॉल करने से पहले शून्य संख्या डॉयल करने की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: From January 15 on the mobile phone from the landline, the first dial in the call must be zero

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे