फ्रेंकलिन टेम्पलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को एक पखवाड़े में 941 करोड़ रुपये मिले

By भाषा | Updated: November 18, 2020 13:47 IST2020-11-18T13:47:26+5:302020-11-18T13:47:26+5:30

Franklin Templeton MF's six discontinued schemes received Rs 941 crore in a fortnight | फ्रेंकलिन टेम्पलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को एक पखवाड़े में 941 करोड़ रुपये मिले

फ्रेंकलिन टेम्पलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को एक पखवाड़े में 941 करोड़ रुपये मिले

नयी दिल्ली, 18 नवंबर फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि उसकी छह बंद योजनाओं को एक पखवाड़े में परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के जरिए कुल 941 करोड़ रुपये मिले हैं।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने बांड बाजार में नकदी की कमी और निवेशकों द्वारा धनराशि निकालने के दबाव का हवाला देते हुए 23 अप्रैल को अपनी छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह योजनाओं को 30 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 के बीच परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के जरिए कुल 941 करोड़ रुपये मिले।

बयान में आगे कहा गया कि इसमें पूर्व भुगतान के रूप में मिले 814 करोड़ रुपये शामिल हैं, और इसके साथ ही 24 अप्रैल 2020 से अब तक कुल 9,682 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Franklin Templeton MF's six discontinued schemes received Rs 941 crore in a fortnight

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे