फरवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 12,266 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Updated: February 7, 2021 13:06 IST2021-02-07T13:06:44+5:302021-02-07T13:06:44+5:30

FPIs infuse Rs 12,266 crore in Indian markets in first week of February | फरवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 12,266 करोड़ रुपये डाले

फरवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 12,266 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, सात फरवरी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद धारणा सकारात्मक हुई है, जिससे एफपीआई का भारतीय बाजार के प्रति आकर्षण बना हुआ है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से पांच फरवरी के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 10,793 करोड़ रुपये का निवेश किया। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 1,473 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 12,266 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले महीने एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 14,649 करोड़ रुपये डाले थे।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (बुनियादी शोध) रुस्मिक ओझा ने कहा, ‘‘बजट के बाद बाजार में तेजी आई है जिससे एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है। पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी तथा 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को ऊंचे स्तर पर रखने से अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो सकेगा। इससे भविष्य में आय में ऊंची वृद्धि होगी।’’

ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए भारत का वृद्धि दर का अनुमान उत्साहवर्धक है।’’

जैन ने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से है, जो कोरोना वायरस महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक तेजी से उबर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPIs infuse Rs 12,266 crore in Indian markets in first week of February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे