एफपीआई ने जनवरी के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों में किया 14,866 करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Published: January 17, 2021 10:08 AM2021-01-17T10:08:42+5:302021-01-17T10:08:42+5:30

FPI invests Rs 14,866 crore in Indian markets in first fortnight of January | एफपीआई ने जनवरी के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों में किया 14,866 करोड़ रुपये का निवेश

एफपीआई ने जनवरी के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों में किया 14,866 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 17 जनवरी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों में 14,866 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनियों कें तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद के बीच एफपीआई का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 15 जनवरी के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 18,490 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 3,624 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 14,866 करोड़ रुपये रहा।

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बुनियादी अनुसंधान प्रमुख रुस्मिक ओझा ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से एफपीआई का रुख उभरते बाजारों के प्रति सकारात्मक रहा है। इसके अलावा देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले भी कम हुए हैं, जिससे एफपीआई भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं।

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि पहले निवेशक चुनिंदा बड़े शेयरों में निवेश कर रहे थे, लेकिन इनका मूल्यांकन बढ़ने के बाद अब वे छोटी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPI invests Rs 14,866 crore in Indian markets in first fortnight of January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे