विदेशीमुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर

By भाषा | Updated: July 30, 2021 19:53 IST2021-07-30T19:53:13+5:302021-07-30T19:53:13+5:30

Forex reserves down $1.581 billion to $611.149 billion | विदेशीमुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर

विदेशीमुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर

मुंबई, 30 जुलाई देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 जुलाई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विदेशी मुद्रा भंडार 16 जुलाई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.730 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) में आई कमी है जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए 1.12 अरब डॉलर घटकर 567.628 अरब डॉलर रह गया।

डॉलर के लिहाज से बतायी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

आंकड़े के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार 44.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 36.884 अरब डॉलर रह गया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 30 लाख डॉलर घटकर 1.546 अरब डॉलर रह गया।

रिजर्व बैंक ने बताया कि आलोच्य सप्ताह के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशीमुद्रा भंडार भी 90 लाख डॉलर घटकर 5.091 अरब डॉलर रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forex reserves down $1.581 billion to $611.149 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे