विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-18 दिसंबर 54,980 करोड़ रुपये निवेश किये

By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:33 IST2020-12-20T15:33:00+5:302020-12-20T15:33:00+5:30

Foreign portfolio investors invested Rs 54,980 crore from 1-18 December | विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-18 दिसंबर 54,980 करोड़ रुपये निवेश किये

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-18 दिसंबर 54,980 करोड़ रुपये निवेश किये

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अबतक 54,980 करोड़ रुपये लगाये हैं। वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है।

डिपोजिटरी आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने एक दिसंबर से 18 दिसंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 48,858 करोड़ रुपये जबकि बांड में 6,112 करोड़ रुपये लगाये।

इससे शुद्ध रूप से कुल निवेश आलोच्य अवधि में 54,980 करोड़ रुपये रहा।

नवंबर महीने में शुद्ध रूप से एफपीआई निवेश 62,951 करोड़ रुपये था।

मॉर्निंग स्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और कम ब्याज दर के कारण भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी पूंजी प्रवाह हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से भी निवेशक जोखिम ले रहे हैं।

इसके अलावा यह उम्मीद की जा रही है कि कोविड-19 टीके के आने से उभरते बाजारों में वृद्धि को गति मिलेगी। इससे भी निवेश को बल मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign portfolio investors invested Rs 54,980 crore from 1-18 December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे