उधारी में डूबता जा रहा है भारत, 500 अरब डॉलर पहुंचने वाला है विदेशी कर्जा

By IANS | Published: December 30, 2017 09:05 AM2017-12-30T09:05:14+5:302017-12-30T09:06:19+5:30

मुख्य रूप से व्यापार संबंधी कर्ज की वजह से अल्पकालिक कर्ज में हुई वृद्धि ने कुल विदेशी कर्ज में समग्र वृद्धि में योगदान दिया।

Foreign debt on India increased by $ 495.7 billion | उधारी में डूबता जा रहा है भारत, 500 अरब डॉलर पहुंचने वाला है विदेशी कर्जा

उधारी में डूबता जा रहा है भारत, 500 अरब डॉलर पहुंचने वाला है विदेशी कर्जा

भारत के कुल विदेशी कर्ज में सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान मार्च अंत की अवधि की तुलना में 23.9 अरब डॉलर या 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 495.7 अरब डॉलर रहा। वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, क्रमिक आधार पर जून अंत की अवधि की तुलना में सितंबर अंत तक विदेशी कर्ज में क्रमिक आधार पर 10 अरब डॉलर या 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 495.7 अरब डॉलर रहा। 

मानक अभ्यास के मुताबिक, देश के विदेशी कर्ज के मार्च तिमाही और जून तिमाही के आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है तथा सितंबर और दिसंबर तिमाही के आंकड़े वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं। 

विदेशी कर्ज की तिमाही रपट में कहा गया है, "समीक्षाधीन अवधि में विदेशी कर्ज में बढ़ोतरी का मुख्य कारण घरेलू पूंजी बाजार में कर्ज खंड में विदेशी संस्थागत निवेश (एफपीआई) में वृद्धि रहा, जो कि वाणिज्यिक उधार के तहत है।"

रपट में आगे कहा गया है, "मुख्य रूप से व्यापार संबंधी कर्ज की वजह से अल्पकालिक कर्ज में हुई वृद्धि ने कुल विदेशी कर्ज में समग्र वृद्धि में योगदान दिया।"

Web Title: Foreign debt on India increased by $ 495.7 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे