विदेशीमुद्रा भंडार 7.78 अरब डॉलर बढ़कर 568.494 अरब डॉलर के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Published: November 13, 2020 09:28 PM2020-11-13T21:28:28+5:302020-11-13T21:28:28+5:30

Foreign currency reserves rose by $ 7.78 billion to a new record level of $ 568.494 billion. | विदेशीमुद्रा भंडार 7.78 अरब डॉलर बढ़कर 568.494 अरब डॉलर के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा

विदेशीमुद्रा भंडार 7.78 अरब डॉलर बढ़कर 568.494 अरब डॉलर के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा

मुंबई, 13 नवंबर देश का विदेशी मुद्रा भंडार छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में 7.779 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 568.494 अरब डालर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बताया गया।

इससे पिछले 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.715 अरब डॉलर रहा था।

समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की अहम वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। ये परिसंपत्तियां कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में एफसीए 6.403 अरब डॉलर बढ़कर 524.742 अरब डॉलर हो गया। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती है।

पिछले सप्ताहांत में गिरावट के बाद समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 1.328 अरब डॉलर बढ़कर 37.587 अरब डॉलर का हो गया।

देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 70 लाख डॉलर बढ़कर 1.448 अरब डॉलर हो गया।

वहीं, समीक्षावधि में देश का आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार चार करोड़ डॉलर बढ़कर 4.676 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign currency reserves rose by $ 7.78 billion to a new record level of $ 568.494 billion.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे