फोर्ड 2022 तक 40 हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतारेगी
By IANS | Updated: January 15, 2018 18:01 IST2018-01-15T15:58:28+5:302018-01-15T18:01:19+5:30
कंपनी की योजना है कि 2020 तक विश्वस्तर पर 16 इलेक्ट्रिक और 34 हाइब्रिड वाहन उतारे जाए।

फोर्ड 2022 तक 40 हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतारेगी
अमेरिका की ऑटो जगत की दिग्गज कंपनी फोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों में भारी भरकम निवेश करने जा रही है और 2022 तक 40 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारेगी। डेट्रॉयट की कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह 2020 तक इलेक्ट्रिक उत्पादों में 4.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी लेकिन रविवार को कंपनी ने कहा कि उसनी निवेश की राशि बढ़ाकर 11 अरब डॉलर कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फोर्ड के हवाले से कहा, "11 अरब का मतलब समझ रहे हैं आप हम पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ यही है कि क्या ग्राहक उस वक्त उन्हें खरीदने के लिए होंगे।
फोर्ड का विश्वास है कि जवाब सकरात्मक रहेगा। फोर्ड कार्यकारी के मुताबिक, कंपनी की योजना है कि 2020 तक विश्वस्तर पर 16 इलेक्ट्रिक और 34 हाइब्रिड वाहन उतारे जाए।
उत्तरी अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो 2018 में फोर्ड ने घोषणा कि 2020 तक वह एक हाइब्रिड एफ-150 पिकअप का निर्माण करेगी, जो उनके सर्वाधिक बिकने वाला वाहन बनेगा।
फोर्ड के वैश्विक बाजार के अध्यक्ष जिन फार्ले ने कहा, "हम यह दिखाना चाहते हैं कि कंपनी अपने सभी प्रतिष्ठित वाहनों का विद्युतीकरण कर रही है।"