झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण की असीम संभावनाएं: प्रहलाद पटेल

By भाषा | Updated: November 19, 2021 15:01 IST2021-11-19T15:01:43+5:302021-11-19T15:01:43+5:30

Food processing has immense potential in Jharkhand: Prahlad Patel | झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण की असीम संभावनाएं: प्रहलाद पटेल

झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण की असीम संभावनाएं: प्रहलाद पटेल

रांची/गिरिडीह, 19 नवंबर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण की असीम संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सब्जियों का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है और यहां मधु का उत्पादन बड़े पैमाने पर है। लिहाजा यहां इन उत्पादों से जुड़े बड़े उद्योग लगाए जा सकते हैं जिससे न सिर्फ राज्य की आय बढ़ेगी बल्कि आम लोगों को भी बहुत लाभ होगा।

पटेल ने खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी चौबीस जिलों के साथ गिरिडीह में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में से 19 जिले आकांक्षी जिले हैं। ऐसे जिलों का लक्ष्य से उपलब्धि दस प्रतिशत से भी कम है।

केन्द्रीय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये राज्य के सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्हें नये नये उद्योग लगाने का निर्देश दिया। उनसे अपने जिलों में नई योजनाओं का डीपीआर तैयार करने को भी कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food processing has immense potential in Jharkhand: Prahlad Patel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे