फ्लिपकार्ट-वालमार्ट में हुई डील, US की कंपनी खरीद रही है Flipkart का 77 फीसदी हिस्सा

By भाषा | Published: May 9, 2018 05:34 PM2018-05-09T17:34:35+5:302018-05-09T17:41:02+5:30

अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 16 अरब डॉलर (एक लाख पांच हजार 360 करोड़ रुपये) में खरीदने की आज घोषणा की।

flipkart walmart deal bangalore Flipkart From 2BHK to 8.3 lakh sq feet | फ्लिपकार्ट-वालमार्ट में हुई डील, US की कंपनी खरीद रही है Flipkart का 77 फीसदी हिस्सा

फ्लिपकार्ट-वालमार्ट में हुई डील, US की कंपनी खरीद रही है Flipkart का 77 फीसदी हिस्सा

नई दिल्ली, 9 मई: अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 16 अरब डॉलर ( एक लाख पांच हजार 360 करोड़ रुपये) में खरीदने की आज घोषणा की। वालमार्ट का यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। 

इस सौदे में 11 साल पुरानी फ्लिपकार्ट का कुल मूल्य 20.8 अरब डॉलर आंका गया है। वालमार्ट ने जारी बयान में कहा कि उसने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

फ्लिपकार्ट के सह - संस्थापक सचिन बंसल इस सौदे के बाद कंपनी छोड़ देंगे। उन्होंने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर 2007 में इसकी स्थापना की थी।

सचिन और बिन्नी पहले अमेजन डॉट कॉम इंक में काम करते थे। उन्होंने किताबें बेचने से कंपनी की शुरुआत की थी।

सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) मासायोशी सन ने आज इस बात की पुष्टि की कि अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट भारत की ई - कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। 

सन ने तोक्यो में बताया कि इस सौदे के बारे में कल रात अंतिम करार हो गया। फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट को बेचने का फैसला किया गया है। सन की कंपनी की फ्लिपकार्ट में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

सूत्रों का कहना है कि इस सौदे की घोषणा आज हो सकती है। बताया जाता है कि फ्लिपकार्ट के कई प्रमुख निवेशक कंपनी में अपनी समूची हिस्सेदारी बेचेंगे। जापान का सॉफ्टबैंक समूह और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट दोनों फ्लिपकार्ट में अपनी समूची करीब 20-20 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचेंगे। 

सूत्रों ने कहा कि यदि सभी चीजें दुरुस्त रहती हैं तो वॉलमार्ट के पास फ्लिपकार्ट की 60 से 80 प्रतिशत हिस्सेदारी आ सकती है। इस लिहाज से कंपनी का मूल्यांकन 20 अरब डॉलर बैठेगा।

Web Title: flipkart walmart deal bangalore Flipkart From 2BHK to 8.3 lakh sq feet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे