फ्लिपकार्ट ने कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू किया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 17:21 IST2021-06-30T17:21:24+5:302021-06-30T17:21:24+5:30

flipkart launches its first kirana center in coimbatore | फ्लिपकार्ट ने कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू किया

फ्लिपकार्ट ने कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू किया

कोयंबटूर 30 जून इ-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन किराना सामान की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को कोयंबटूर में अपना पहला किराना केंद्र शुरू कर दिया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस किराना केंद्र से दक्षिण भारत में उसकी आपूर्ति शृंखला भी मजबूती होगी और हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार समेत उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे।

फ्लिपकार्ट ने बताया कि 1.2 लाख वर्ग फुट में फैला यह किराना केंद्र स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लगभग 1,200 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।

कंपनी ने बताया कि शुरुआत में किराने केंद्र के केवल एक हिस्से का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए 500 से अधिक लोगों को काम पर रखा जाएगा। साथ ही यह केंद्र लगभग 90 प्रतिशत महिलाओं द्वारा संचालित होगा।

फ्लिपकार्ट का तमिलनाडु में चेन्नई के बाद यह दूसरा और दक्षिण भारत में नौवां किराना केंद्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: flipkart launches its first kirana center in coimbatore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे