फिज्डम ने नया उद्यम शुरू किया, एचएनआई की निवेश जरूरतों को पूरा करेगी
By भाषा | Updated: September 8, 2021 14:46 IST2021-09-08T14:46:59+5:302021-09-08T14:46:59+5:30

फिज्डम ने नया उद्यम शुरू किया, एचएनआई की निवेश जरूरतों को पूरा करेगी
नयी दिल्ली, आठ सितंबर संपदा-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप फिज्डम ने बुधवार को नया उद्यम फिज्डम प्राइवेट वेल्थ शुरू करने की घोषणा की। यह उद्यम उच्च नेटवर्थ वाले लोगों यानी एचएनआई की निवेश की जरूरतों को पूरा करेगा।
कंपनी ने संपदा प्रबंधन उद्योग के दिग्गज अभिजीत भावे को फिज्डम प्राइवेट वेल्थ का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि भावे करीब 25 साल से भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा वियतनाम में वित्तीय सेवा उद्योग से जुड़े रहे हैं। वह डॉयचे बैंक और एचएसबीसी जैसे वैश्विक संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका में रह चुके हैं। इसके अलावा वह कार्वी प्राइवेट वेल्थ, आईसीआईसीआई बैंक और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया में भी रह चुके हैं।
फिज्डम ने कहा कि एचएनआई की निवेश जरूरतों को पूरा करने के लिए वह प्रौद्योगिकी से जुड़े संपदा प्रबंधन क्षेत्र में उतरी है।
फिज्डम प्राइवेट वेल्थ अपने ग्राहकों को विभिन्न निवेश विकल्प....म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं, वैकल्पिक निवेश कोष, गैर-सूचीबद्ध निजी इक्विटी, बांड, एफडी तथा बीमा के अलावा अंतरराष्ट्रीय उत्पाद भी उपलब्ध कराएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।