वर्ष 2025 तक पहला वाहन, रेनो और निसान मोटर में साझेदारी, चेन्नई के पास ओरगडम में उत्पादन संयंत्र ने तोड़ रिकॉर्ड, 10 लाख का ऐतिहासिक आंकड़ा पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2023 02:40 PM2023-06-15T14:40:26+5:302023-06-15T14:41:43+5:30

रेनो और जापान की कंपनी निसान ने दो छोटी इलेक्ट्रिक कारों समेत छह नए उत्पाद लाने और यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर ओरगडम में संयुक्त संयंत्र को उन्नत करने के लिए निवेश करेंगी।

First vehicle by 2025 partnership French Renault and Japanese company Nissan Motor plant Oragadam near Chennai breaks record crosses historic 1 million mark | वर्ष 2025 तक पहला वाहन, रेनो और निसान मोटर में साझेदारी, चेन्नई के पास ओरगडम में उत्पादन संयंत्र ने तोड़ रिकॉर्ड, 10 लाख का ऐतिहासिक आंकड़ा पार

file photo

Highlightsसंयुक्त उद्यम में निसान की भागीदारी 51 प्रतिशत होगी जबकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रेनो के पास होगी।हम इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतर रहे हैं। चार मीटर से लंबे वाहन वाले खंड में भी उतर रहे हैं।

चेन्नईः फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता रेनो ने निसान मोटर के साथ साझेदारी में विकसित पहला वाहन वर्ष 2025 तक बाजार में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी ने गत फरवरी में अपने साझेदार निसान के जरिये 5,300 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की थी।

इस साझेदारी के तहत रेनो और जापान की कंपनी निसान ने दो छोटी इलेक्ट्रिक कारों समेत छह नए उत्पाद लाने और यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर ओरगडम में संयुक्त संयंत्र को उन्नत करने के लिए निवेश करेंगी। इस संयुक्त उद्यम में निसान की भागीदारी 51 प्रतिशत होगी जबकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रेनो के पास होगी।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतर रहे हैं। हम चार मीटर से लंबे वाहन वाले खंड में भी उतर रहे हैं। हमारे पास भारत में पहले से ही क्विड, काइगर और ट्राइबर जैसी कारें हैं।”

उन्होंने कहा, “रेनो के लिए वृद्धि का रुझान लगातार अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि नए उत्पादों के साथ हम (लाभ के मामले में) और अच्छा करेंगे।” ममिलापल्ले ने निसान के साथ साझेदारी में विकसित होने वाले मॉडल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नए उत्पाद के वर्ष 2025 में बाजार में आने की संभावना है और वह चार मीटर से लंबे वाहन खंड में होगा।

उन्होंने नए मॉडल के बारे में कोई ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, "हम चार मॉडलों पर काम कर रहे हैं। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। हम अपने डीलर नेटवर्क को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।" भारत में कुल वाहन बिक्री पर ममिलापल्ले ने कहा कि रेनो ने घरेलू बाजार में पिछले वर्ष रिकॉर्ड 84,000 वाहन बेचे थे जबकि 28,000 वाहनों का निर्यात किया गया था।

उन्होंने कहा कि कंपनी के तमिलनाडु स्थित संयंत्र ने 10 लाख वाहनों के उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। रेनो इंडिया का तमिलनाडु में चेन्नई के पास ओरगडम में उत्पादन संयंत्र है। इसमें निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी उसकी साझेदार है। रेनो की उत्पादन क्षमता लगभग 4.80 लाख इकाई प्रतिवर्ष है। 

Web Title: First vehicle by 2025 partnership French Renault and Japanese company Nissan Motor plant Oragadam near Chennai breaks record crosses historic 1 million mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे