वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 12, 2020 17:55 IST2020-12-12T17:55:16+5:302020-12-12T17:55:16+5:30

Finance Ministry approves capital expenditure of Rs 9,879 crore for 27 states | वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने 27 राज्यों के 9,879.61 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

इसमें से 4,939.81 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों ने ‘पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता’ के लिए घोषित नई योजना का लाभ उठाया है, जिसे 12 अक्टूबर को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के एक हिस्से के रूप में घोषित किया गया था।’’

बयान के मुताबिक अब तक 27 राज्यों के 9,879.61 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 4,939.81 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते राजस्व की कमी का सामना कर रहे राज्यों को पूंजीगत व्यय के लिए सहायता देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Ministry approves capital expenditure of Rs 9,879 crore for 27 states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे