प. बंगाल में डीजल का शतक, कूच बिहार में दाम 100.09 रुपये लीटर पर

By भाषा | Published: October 23, 2021 09:01 PM2021-10-23T21:01:32+5:302021-10-23T21:01:32+5:30

Fifth note of musical scale. Diesel's century in Bengal, in Cooch Behar the price is Rs 100.09 a liter | प. बंगाल में डीजल का शतक, कूच बिहार में दाम 100.09 रुपये लीटर पर

प. बंगाल में डीजल का शतक, कूच बिहार में दाम 100.09 रुपये लीटर पर

कोलकाता, 23 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में शनिवार को डीजल की कीमतें 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गई। डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कूचबिहार जिले में यह 100.09 रुपये प्रति लीटर हो गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई गई मूल्य सूची के अनुसार, पुरुलिया और अलीपुरद्वार जिलों में डीजल की आधिकारिक कीमतें प्रति लीटर क्रमशः 99.99 रुपये और 99.78 रुपये हैं, जबकि कोलकाता में आज यह 99.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में डीजल के दाम 99.50 रुपये प्र्रति लीटर के पास हैं।

उपभोक्ताओं के एक वर्ग ने शिकायत की कि कुछ जिलों के पेट्रोल पंपों पर शुक्रवार को डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

जुलाई की शुरुआत में राज्य में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी।

शनिवार को पेट्रोल कूचबिहार और कोलकाता में क्रमश: 108.88 रुपये और 107.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth note of musical scale. Diesel's century in Bengal, in Cooch Behar the price is Rs 100.09 a liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे