प. बंगाल सरकार ने ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए नियमों में ढील के साथ नयी बोलियां मंगायीं

By भाषा | Published: October 19, 2021 09:10 PM2021-10-19T21:10:18+5:302021-10-19T21:10:18+5:30

Fifth note of musical scale. bengal government invites fresh bids for construction of tajpur port with relaxation of rules | प. बंगाल सरकार ने ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए नियमों में ढील के साथ नयी बोलियां मंगायीं

प. बंगाल सरकार ने ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए नियमों में ढील के साथ नयी बोलियां मंगायीं

कोलकाता, 19 अक्टूबर पश्चिम बंगाल सरकार ने ताजपुर में गहरे समुद्र के एक नए निजी बंदरगाह के निर्माण के लिए नये सिरे से बोलियां आमंत्रित की हैं, जिसमें निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 1,000 एकड़ की भार-मुक्त भूमि जैसी "बेहतर" स्थिति की पेशकश की गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) के अधिकारी ने कहा कि राज्य ऐसी परियोजनाओं में सामान्य 30-35 वर्षों के मुकाबले 99 साल की रियायत अवधि की पेशकश कर रहा है।

पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल समुद्री बोर्ड ने पूर्वी मिदनापुर जिले में बनने वाले बंदरगाह में रुचि रखने वाली कंपनियों से आशय पत्र मंगाए थे लेकिन उसपर ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी।

उन्होंने कहा, “पिछली बार मिले बहुत सारे सुझावों से हमें बोली को और व्यावहारिक बनाने में मदद मिली। हमने योग्यता के लिए अनुरोध और प्रस्ताव के लिए अनुरोध को एकल बोली की प्रक्रिया में रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth note of musical scale. bengal government invites fresh bids for construction of tajpur port with relaxation of rules

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे