फिक्की ने कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने पर जोर दिया

By भाषा | Updated: May 3, 2021 19:32 IST2021-05-03T19:32:28+5:302021-05-03T19:32:28+5:30

FICCI insists on intensifying vaccination campaign to fight Kovid | फिक्की ने कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने पर जोर दिया

फिक्की ने कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने पर जोर दिया

नयी दिल्ली, तीन मई उद्योग मंडल फिक्की ने देश में कोविड-19 मामलों में आयी तेजी को रोकने के लिए सरकार को टीकाकरण अभियान तेज करने और आवश्यक दवाओं का आपूर्ति बनाए रखने सहित कई कदम सुझाए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजीव कुमार को लिखे पत्र में उद्योग मंडल ने कहा कि कोविड-19 के लिए अस्पतालों में भर्ती के लिए एक राष्ट्रीय मापदंड की तत्काल जरूरत है क्योंकि इससे गैर आवश्यक कोविड-19 मरीजों की भर्ती के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।

गत 19 अप्रैल की तारीख वाले इस पत्र में यह भी सुझाया गया कि स्थिति के नियंत्रण में आने तक राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा प्रतिबंध लगाए जाएं और यात्रा करने की मंजूरी टीका ले चुके लोगों को ही दी जाए। इससे जांच सुविधाओं पर पड़ रहा भारी बोझ कम होगा।

फिक्की ने यह सुझाव भी दिया कि संकट की इस स्थिति में जरूरी है कि "हम नीति निर्धारण के अधिकार को केंद्रीकृत करें" क्योंकि इस समय देश भर में 600 जिलों के जरिए स्थिति नियंत्रित की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FICCI insists on intensifying vaccination campaign to fight Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे