पंजाब, हरियाणा के किसानों को पहली बार सीधा बैंक खाते में मिला एमएसपी का पैसा: मोदी

By भाषा | Published: May 14, 2021 03:28 PM2021-05-14T15:28:01+5:302021-05-14T15:28:01+5:30

Farmers of Punjab, Haryana get MSP money in bank account for the first time: Modi | पंजाब, हरियाणा के किसानों को पहली बार सीधा बैंक खाते में मिला एमएसपी का पैसा: मोदी

पंजाब, हरियाणा के किसानों को पहली बार सीधा बैंक खाते में मिला एमएसपी का पैसा: मोदी

नयी दिल्ली, 14 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर इस बार खाद्यान्न की रिकार्ड खरीदारी हुई है और पंजाब, हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का भुगतान पहली बार सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचने का लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को आर्थिक लाभ की आठवीं किस्‍त जारी करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह बात कही।

आठवीं किस्‍त के तहत विश्‍व की सबसे बड़ी प्रत्‍यक्ष नकदी हस्‍तांतरण (डीबीटी) योजना के माध्‍यम से 20,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी गई है।

इस मौके पर आयोजित समारोह में मोदी ने कहा कि इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक गेहूं की खरीद हुई है और इस खरीद के भुगतान के तौर पर 58,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाये जा चुके हैं।

वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि क्षेत्र में नये-नये कार्य कर रहे कुछ किसानों से सीधी बात भी की।

मोदी ने कहा, ‘‘किसान मंडियों में माल बेच रहा है और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है। पंजाब और हरियाणा के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस विपणन सत्र में पंजाब के किसानों को अब तक 18,000 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचने पर जो प्रसन्नता हुई है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में इससे पहले किसानों को उनकी फसल खरीद के लिये भुगतान एजेंटों के जरिये किया जाता रहा है। इस बार भुगतान प्रणाली में बदलाव कर सभी को सीधे बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है।

इससे पहले मोदी ने देश के 9.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि के तहत 19,000 करोड़ रुपये की 8वीं किस्त जारी की। इसके तहत लाभार्थी किसानों को प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये की सम्मान निधि सरकार की तरफ से दी जाती है। साल में कुल 6,000 रुपये प्रत्येक लाभार्थी किसानों के खातों में पहुंचाये जाते हैं।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि योजना के तहत पश्चिम बंगाल के सात लाख से अधिक किसानों को पहली बार योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार का हर समय यह प्रयास रहा है कि देश के सभी किसानों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाये।

तोमर ने कहा कि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1.35 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers of Punjab, Haryana get MSP money in bank account for the first time: Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे