ऑनलाइन मंच पर नफरत, असहिष्णुता से निपटने के लिए फेसबुक ने नयी पहल शुरू की

By भाषा | Published: June 3, 2021 10:37 PM2021-06-03T22:37:08+5:302021-06-03T22:37:08+5:30

Facebook launches new initiative to tackle hate, intolerance on online platform | ऑनलाइन मंच पर नफरत, असहिष्णुता से निपटने के लिए फेसबुक ने नयी पहल शुरू की

ऑनलाइन मंच पर नफरत, असहिष्णुता से निपटने के लिए फेसबुक ने नयी पहल शुरू की

नयी दिल्ली, तीन जून फेसबुक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ऑनलाइन मंच पर नफरत और असहिष्णुता से निपटने के लिए जरूरी साधन और संसंधान उपलब्ध कराने के वास्ते एक नई पहल 'द रेजिलियेंसी इनीशियेटिव' वेबसाइट शुरू की है।

एशिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में सहिष्णुता को बढ़ावा देना, अंतर-धर्म एवं अंतर-जातीय समझ को मजबूत करना और हिंसक चरमपंथ जैसी कारगुजारियों से निपटना है।

फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा, "इस समुदाय केंद्रित पहल की शुरूआत बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, मालदीव, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, पाकिस्तान और फिलीपीन के 60 संगठनों के साथ कार्यशालाओं के आयोजन के हुई। यह वेबसाइट लक्षित समुदाय को मजबूत करने की दिशा में अगला कदम है।"

यह वेबसाइट नागरिक समाज के संगठनों की खासकर हिंसक संघर्षों से प्रभावित हुए इलाकों में मजबूत समुदायों के निर्माण की खातिर साधनों एवं संसाधनों के जरिए सोशल मीडिया का दोहन करने में मदद करती है।

इसमें क्षेत्र के समुदायों से मिली जानकारी के साथ प्रमुख मामलों का अध्ययन भी शामिल किया गया है। यह वेबसाइट इस समय अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। यह आने वाले सप्ताह में बंगाली, थाई एवं उर्दू भाषाओं में शुरू की जाएगी तथा भविष्य में और भी भाषाओं में उपलब्ध होगी।

एशिया फाउंडेशन एक मुनाफे के लिये काम नहीं करने वाला अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन है जो कि सरकार और स्थानीय समुदायों से अलग अलग भागीदारों को एक साथ जोड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook launches new initiative to tackle hate, intolerance on online platform

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे