एजमाईट्रिप का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 15.42 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:12 IST2021-08-16T15:12:39+5:302021-08-16T15:12:39+5:30

EzMyTrip's Q1 net profit rises to Rs 15.42 crore | एजमाईट्रिप का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 15.42 करोड़ रुपये पर

एजमाईट्रिप का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 15.42 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 16 अगस्त ऑनलाइन यात्रा कंपनी एजमाईट्रिप ने सोमवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा छह गुना से अधिक होकर 15.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसका मुख्य कारण हवाई यात्रा खंड का शानदार प्रदर्शन है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

एजमाईट्रिप ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 34.75 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 12 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि हवाई मार्ग खंड की आय एक साल पहले की समान अवधि के 3.50 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 18.87 करोड़ रुपये रही।

एजमाईट्रिप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद एजमाईट्रिप ने यात्रा और पर्यटन उद्योग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय में मजबूत प्रदर्शन किया है। यह परिचालन क्षमता में वृद्धि और परिचालन की कम लागत पर काम करने के हमारे मॉडल के कारण संभव हुआ।"

पिट्टी ने कहा, " संक्रमण के मामलों में भारी कमी और टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के साथ हम यात्रा उद्योग के पुनरुद्धार को लेकर आशान्वित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EzMyTrip's Q1 net profit rises to Rs 15.42 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे