निर्यात मार्च में 60.29 प्रतिशत उछला, लेकिन 2020-21 में 7.26 प्रतिशत की गिरावट रही

By भाषा | Published: April 15, 2021 06:38 PM2021-04-15T18:38:23+5:302021-04-15T18:38:23+5:30

Exports jumped 60.29 percent in March, but fell by 7.26 percent in 2020-21 | निर्यात मार्च में 60.29 प्रतिशत उछला, लेकिन 2020-21 में 7.26 प्रतिशत की गिरावट रही

निर्यात मार्च में 60.29 प्रतिशत उछला, लेकिन 2020-21 में 7.26 प्रतिशत की गिरावट रही

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल देश का निर्यात इस साल मार्च में पिछले साल मार्च के मुकाबले 60.29 प्रतिशत उछलकर 34.45 अरब डॉलर रहा। हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 में यह एक साल पहले के निर्यात कारोबार के मुकाबले 7.26 प्रतिशत घटकर 290.63 अरब डॉलर रह गया।

बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार आयात भी मार्च महीने में 53.74 प्रतिशत बढ़कर 48.38 अरब डॉलर रहा। लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-मार्च के दौरान 18 प्रतिशत घटकर 389.18 अरब डॉलर रहा।

आंकड़े के अनुसार व्यापार घाटा मार्च 2021 में बढ़कर 13.93 अरब डॉलर रहा जो मार्च 2020 में 9.98 अरब डॉलर था। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रहा जो 2019-20 में 161.35 अरब डॉलर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports jumped 60.29 percent in March, but fell by 7.26 percent in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे