नवंबर में 3 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा निर्यात, आंकड़ा 26 अरब डॉलर पार

By IANS | Published: December 16, 2017 10:30 AM2017-12-16T10:30:49+5:302017-12-16T10:49:36+5:30

2017 के नवम्बर के दौरान व्यापार घाटा 13.82 अरब डॉलर का रहने का अनुमान है, जो 2016 के नवम्बर में 13.39 अरब डॉलर था।

Exports increases 26 billion dollars on November | नवंबर में 3 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा निर्यात, आंकड़ा 26 अरब डॉलर पार

नवंबर में 3 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा निर्यात, आंकड़ा 26 अरब डॉलर पार

देश का निर्यात नवंबर में बढ़कर 26.19 अरब डॉलर रहा। जबकि अक्टूबर में यह 23 अरब डॉलर था और पिछले साल के नवंबर में 20.06 अरब डॉलर था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने निर्यात में साल-दर-साल आधार पर 30.55 फीसदी की वृद्धि देखी गई। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "2016 के नवम्बर की तुलना में 2017 के नवंबर में डॉलर के लिहाज से निर्यात में 30.55 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।"

बयान में आगे कहा गया, "पिछले 13 महीनों से निर्यात में दर्ज की जा रही वृद्धि के अनुरूप ही 2017 के नवम्बर के दौरान भी इसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, 2016 के अक्टूबर की तुलना में 2017 के अक्टूबर के दौरान निर्यात में 1.12 फीसदी की गिरावट आंकी गई थी।"

2017 के नवंबर दौरान 2,59,612.29 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया, जो 2016 के नवम्बर में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 19.61 फीसदी ज्यादा है और रुपये के लिहाज से 14.73 फीसदी ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अप्रैल-नवम्बर की अवधि में कुल मिलाकर 19,13,047.30 करोड़ रुपये का आयात हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 21.85 फीसदी और रुपये के लिहाज से 17.35 फीसदी की वृद्धि है। 

2017 के नवम्बर के दौरान जिन प्रमुख समूहों के आयात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, उनमें पेट्रोलियम, कच्चा तेल और उत्पाद (39.14 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक सामान (24.97 फीसदी), मोती, कीमती और अर्ध मूल्यवान पत्थर (85.80 फीसदी), विद्युत एवं गैर-विद्युत मशीनरी (23.24 फीसदी) और कोयला, कोक एवं ब्रिकेट, आदि (51.80 फीसदी) शामिल हैं।

2017 के नवम्बर के दौरान व्यापार घाटा 13.82 अरब डॉलर का रहने का अनुमान है, जो 2016 के नवम्बर में 13.39 अरब डॉलर था।

वाणिज्यिक वस्तुओं और सेवाओं को एक साथ ध्यान में रखने पर वित्त वर्ष 2017-18 के अप्रैल-नवम्बर के दौरान समग्र व्यापार घाटा 60.92 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-नवम्बर, 2016-17 में 30.09 अरब डॉलर था।

Web Title: Exports increases 26 billion dollars on November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे