लाइव न्यूज़ :

दवाओं की मांग से अप्रैल-अक्टूबर में इंदौर सेज से निर्यात 21.73 प्रतिशत बढ़कर 6,715 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: November 17, 2020 17:00 IST

Open in App

इंदौर, 17 नवंबर कोविड-19 के प्रकोप के बीच खासकर दवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में इजाफे के कारण मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात में 21.73 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 6,715.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में इस बहुउत्पादीय सेज से 5,516.59 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 60 प्रतिशत भागीदारी दवाओं की है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर सेज की फार्मा इकाइयों में लगातार उत्पादन जारी रहा क्योंकि प्रशासन ने इन्हें अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा था।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 67 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि पड़ोसी धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर "इंदौर सेज" के नाम से ही जाना जाता है।

इस बीच, आलोच्य अवधि के दौरान सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि के चलते सूबे के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। चारों आईटी सेज इंदौर में हैं।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर के दौरान टीसीएस सेज से 278.97 करोड़ रुपये, क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से 249.59 करोड़ रुपये, इम्पीटस सेज से 51.63 करोड़ रुपये और इंफोसिस सेज से 35.62 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर

निर्यात किया गया।

उन्होंने बताया कि चारों आईटी सेज का यह निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमश: 161.72 प्रतिशत, 5.73 प्रतिशत, लगभग 176 प्रतिशत और 222.35 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस