निर्यात कारोबार जुलाई में 49.85 प्रतिशत बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 10.97 अरब डॉलर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:18 IST2021-08-13T21:18:57+5:302021-08-13T21:18:57+5:30

Export turnover up 49.85 percent to $35.43 billion in July, trade deficit at $10.97 billion | निर्यात कारोबार जुलाई में 49.85 प्रतिशत बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 10.97 अरब डॉलर

निर्यात कारोबार जुलाई में 49.85 प्रतिशत बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 10.97 अरब डॉलर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश का निर्यात जुलाई महीने में 49.85 प्रतिशत बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में अच्छी वृद्धि से जुलाई में कुल निर्यात बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 10.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2021 में आयात भी करीब 63 प्रतिशत बढ़कर 46.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

बयान में कहा गया है कि माह के दौरान व्यापार घाटा 10.97 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई, 2020 में 4.83 अरब डॉलर रहा था।

समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का आयात 97.45 प्रतिशत बढ़कर 12.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) के दौरान देश का निर्यात 74.5 प्रतिशत बढ़र 130.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 75 अरब डॉलर रहा था।

पहले चार माह में आयात 94 प्रतिशत बढ़कर 172.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

लॉकडाउन में ढील और आवाजाही गतिविधियां बढ़ने से अप्रैल-जुलाई के दौरान कच्चे तेल का आयात 123.84 प्रतिशत बढ़कर 43.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19.61 अरब डॉलर ही रहा था।

जुलाई में सोने का आयात बढ़कर 4.2 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 1.78 अरब डॉलर था।

निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा जुलाई का निर्यात पिछले नौ साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वैश्विक व्यापार की स्थिति तेजी से सुधर रही है। इस दौरान वैश्विक मांग मजबूत रही है। निर्यातकों के पास ऑर्डरों की बुकिंग काफी अच्छी है।

एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (अनुसंधान एवं विश्लेषण) प्रहलादन अय्यर ने कहा कि जुलाई में निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले चार माह में कुल निर्यात 130.8 अरब डॉलर रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह में निर्यात 7.4 अरब डॉलर रहा है। इस लिहाज से भारत चालू वित्त वर्ष के दौरान आसानी से 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Export turnover up 49.85 percent to $35.43 billion in July, trade deficit at $10.97 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे