नवीकरणीय ऊर्जा पर प्रदर्शनी 15 सितंबर से

By भाषा | Published: September 9, 2021 08:08 PM2021-09-09T20:08:26+5:302021-09-09T20:08:26+5:30

Exhibition on Renewable Energy from 15th September | नवीकरणीय ऊर्जा पर प्रदर्शनी 15 सितंबर से

नवीकरणीय ऊर्जा पर प्रदर्शनी 15 सितंबर से

नयी दिल्ली, नौ सितंबर नवीकरणीय ऊर्जा पर तीन दिन की प्रदर्शनी ‘रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) एक्सपो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 15 सितंबर से किया जाएगा। इसमें 120 प्रदर्शक अपने उत्पाद, सेवाओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगे। बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि इस आयोजन के जरिये निर्णय लेने वाले, प्रभाव डालने वालों के अलावा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, पारेषण तथा वितरण से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ और प्रमुख कंपनियों के पेशेवर एक साथ आएंगे।

यूरोपीय संघ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग द्वारा एक्सपो में ब्रिटेन का पवेलियन भी लगाया जाएगा।

आरईआई को भारतीय बायोगेस संघ (आईबीए), क्लीनटेक बिजनेस क्लब (सीबीसी), ब्रिज टू इंडिया, नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएसईएफआई) और इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम-सपोर्ट ऑफिस (आईजीईएफ-एसओ) द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exhibition on Renewable Energy from 15th September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे