नयी दिल्ली, 30 दिसंबर वित्त मंत्रालय ने सरकारी ठेकों में घटी हुई प्रदर्शन सुरक्षा राशि का लाभ मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
निर्धारित नियमों के मुताबिक, सरकारी ठेका पाने वाले सफल बोलीकर्ता को अनुबंध मूल्य की पांच-दस प्रतिशत राशि प्रदर्शन सुरक्षा के तौर पर जमा करनी होती है।
वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी से परेशान ठेकेदारों को राहत देते हुए नवंबर 2022 में इस प्रदर्शन सुरक्षा राशि को घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था। यह प्रावधान 31 दिसंबर 2021 तक पूरे हो चुके एवं जारी हुए सभी सरकारी ठेकों पर लागू होना था।
वित्त मंत्रालय ने इस समयसीमा को बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि 31 मार्च 2023 तक सरकारी ठेकों के लिए प्रदर्शन सुरक्षा राशि ठेका मूल्य का तीन प्रतिशत ही रहेगी। यह छूट उस तारीख तक जारी हो चुके सभी सरकारी ठेकों पर मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।