प्रत्येक अर्थव्यवस्था को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, भारत अपवाद नहीं: वेदांता

By भाषा | Updated: August 28, 2019 18:32 IST2019-08-28T18:32:31+5:302019-08-28T18:32:31+5:30

देश की प्रमुख धातु उत्पादक कंपनी ने कहा कि वह नए उत्पाद बना रही है, विशेषरूप से वाहन क्षेत्र के लिए जो आने वाले समय में पासा पलटने वाले साबित होंगे।

Every economy faces headwinds, India no exception Vedanta | प्रत्येक अर्थव्यवस्था को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, भारत अपवाद नहीं: वेदांता

प्रतीकात्मक फोटो

खनन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वेदांता ने कहा है कि प्रत्येक अर्थव्यवस्था को दिक्कतों से जूझना पड़ता है और भारत इस मामले में कोई अपवाद नहीं है। वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एल्युमीनियम एवं बिजली) अजय कपूर ने कहा कि अभी भारतीय अर्थव्यवस्था बदलाव के दौर में है। 

कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक देश, प्रत्येक अर्थव्यवस्था के समक्ष दिक्कत आती है। हमारी अर्थव्यवस्था अपवाद नहीं है। आपको मालूम होगा कि वाहन और अन्य क्षेत्रों को पूर्व में भी सुस्ती का सामना करना पड़ा है। उसी के साथ आपने यह भी देखा होगा कि इन क्षेत्रों की मदद के लिए वित्त मंत्रालय पैकेज देता है....आपको को यह याद रखने की जरूरत है कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी बदलाव के दौर में है।’’ 

देश की प्रमुख धातु उत्पादक कंपनी ने कहा कि वह नए उत्पाद बना रही है, विशेषरूप से वाहन क्षेत्र के लिए जो आने वाले समय में पासा पलटने वाले साबित होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वाहन क्षेत्र में सुस्ती के बीच नए उत्पाद पेश करना अच्छा विचार है, कपूर ने कहा कि सुस्ती है, लेकिन क्या यह हमेशा रहेगी? 

आपको पता है कि वाहन और अन्य क्षेत्रों को पूर्व में भी सुस्ती से जूझना पड़ा है। वेदांता देश की प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादक है। कंपनी ने 2018-19 में 19.5 लाख टन धातु का उत्पादन किया। कंपनी के दो एल्युमीनियम स्मेल्टर हैं। कंपनी ओड़िशा के लांजीगढ़ में 20 लाख टन सालाना की एल्युमिना रिफाइनरी का भी परिचालन करती है।

Web Title: Every economy faces headwinds, India no exception Vedanta

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे