यूरोप की सुधरती अर्थव्यवस्था को ऊर्जा कीमतों से चुनौतीः आयोग

By भाषा | Published: November 11, 2021 11:36 PM2021-11-11T23:36:57+5:302021-11-11T23:36:57+5:30

Europe's improving economy challenged by energy prices: Commission | यूरोप की सुधरती अर्थव्यवस्था को ऊर्जा कीमतों से चुनौतीः आयोग

यूरोप की सुधरती अर्थव्यवस्था को ऊर्जा कीमतों से चुनौतीः आयोग

फ्रैंकफर्ट, 11 नवंबर (एपी) यूरोपीय आयोग ने मौजूदा वर्ष के लिए यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 19 देशों की अर्थव्यवस्था में वृद्धि को लेकर अपने पूर्वानुमान को बढ़ा दिया है। आयोग का कहना है कि लोगों के उपभोक्ता संबंधी नौकरियों में लौटने से कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है।

हालांकि आयोग ने अगले वर्ष के लिए अपने परिदृश्य में कटौती की है। उसने चेतावनी दी है कि बिजली की ऊंची कीमतों से लोगों की खर्च करने की क्षमता पर भार पड़ेगा।

आयोग ने इस वर्ष शरद ऋतु के दौरान यूरोप की अर्थव्यवस्था में 5 से 4.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। वही वर्ष 2022 के लिए अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अपने अनुमान को 4.5 प्रतिशत से घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया है। आयोग ने वर्ष 2023 के लिए अर्थव्यस्था में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है।

यूरोपीय संघ के अर्थव्यवस्था आयुक्त पाओलो जेंटिलोनी ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय अर्थव्यवस्था सुधार की तरफ बढ़ रही है लेकिन फिलहाल उसे कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने इसके लिए ऊर्जा मूल्य में वृद्धि, बढ़ती उपभोक्ता कीमतों, हाल ही में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं का हवाला दिया जिसका कई उद्योगों पर भार पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Europe's improving economy challenged by energy prices: Commission

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे