कोविड19 टीके के अनुबंध को लेकर एस्ट्राजेनका पर यूरोपीय संघ की कानूनी कार्रवाई

By भाषा | Updated: April 26, 2021 20:21 IST2021-04-26T20:21:26+5:302021-04-26T20:21:26+5:30

EU legal action against AstraZeneca over Kovid 19 vaccine contract | कोविड19 टीके के अनुबंध को लेकर एस्ट्राजेनका पर यूरोपीय संघ की कानूनी कार्रवाई

कोविड19 टीके के अनुबंध को लेकर एस्ट्राजेनका पर यूरोपीय संघ की कानूनी कार्रवाई

ब्रसेल्स, 26 अप्रैल (एपी) यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस टीक का अनुबंध पूरा न करने के आरोप में औषधि कंपनी कंपनी एस्ट्राजेनका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

यूरोप के 27 देशों के समूह के टीकाकरण अभियान का बड़ा दारोमदार एस्ट्राजेनका के टीके पर है। गरीब देशों को टीके की आपूर्ति में इस कंपनी को महत्वपूर्ण भूमिका दी गयी है। लेकिन आपूर्ति में धीमी गति से यूरोपीय देश निराश है और कंपनी को यूरोपीय संघ के टीकाकरण कार्यक्रम को धीमा करने और उसे प्रभावित करने के लिये दोषी ठहराया है।

यूरोपीय संघ के प्रशासनिक निकाय यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता स्टीफन डी कीर्समाएकर ने कहा कि ब्रसेल्स ने खरीद समझौते के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को एस्ट्रोजेनका के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई का कारण अनुबंध की शर्तों का अनुपालन नहीं होना है। साथ ही कंपनी इस स्थिति में भी नहीं है कि वह टीके की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के लिये भरोसेमंद रणनीति पेश करे।

यूरोपीय संघ का एस्ट्राजेनका के साथ सदस्य देशों के बीच वितरण के लिये 30 करोड़ कोविड19 वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति का समझौता है। इसमें 10 करोड़ खुराक और शामिल करने का विकल्प है।

हालांकि कंपनी ने 2021 की पहली तिमाही तक केवल 3 करोड़ खुराक की ही आपूर्ति की है और उसने 7 करोड़ खुराक दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराने की बात कही है जबकि पूर्व में 18 करोड़ खुराक देने की बात थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU legal action against AstraZeneca over Kovid 19 vaccine contract

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे