चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान: मुख्य आर्थिक सलाहकार

By भाषा | Published: November 27, 2020 08:17 PM2020-11-27T20:17:21+5:302020-11-27T20:17:21+5:30

Estimates of better performance of the economy in the current financial year: Chief Economic Advisor | चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान: मुख्य आर्थिक सलाहकार

चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान: मुख्य आर्थिक सलाहकार

नयी दिल्ली, 27 नवंबर मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमणियम ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत में उम्मीद के कहीं अधिक तेजी से पुनरूद्धार हो रहा है, उससे चालू वित्त वर्ष में अथर्व्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

निकट भविष्य के लिये परिदृश्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहते हुए उम्मीद करनी चाहिए और कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।’’

सुब्रमणियम ने कहा कि मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए यह बताना मुश्किल है कि अर्थव्यवस्था सकारात्मक दायरे में तीसरी तिमाही में आएगी या फिर चौथी तिमाही में।

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) ने कहा, ‘‘...पहली और दूसरी तिमाही में जो चीजें देखने को मिली और... जो अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है, मेरे हिसाब से अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है।’’

उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में खाद्य मुद्रास्फीति नरम हुई है और इस पर सरकार की तरफ से कड़ी नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Estimates of better performance of the economy in the current financial year: Chief Economic Advisor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे