एस्काट्र्स ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही

By भाषा | Published: March 1, 2021 02:38 PM2021-03-01T14:38:06+5:302021-03-01T14:38:06+5:30

Escorts tractor sales up 30.6 percent to 11,230 units in February | एस्काट्र्स ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही

एस्काट्र्स ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही

नयी दिल्ली, एक मार्च कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्काट्र्स एग्री मशीनरी ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही।

कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2020 में 8,601 इकाई की बिक्री की।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा की फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री 10,690 इकाई रही। एक साल पहले फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,049 ट्रैक्टर बेचे थे। यह वृद्धि 32.8 प्रतिशत की रही।

एस्काट्र्स एग्री मशीनरी ने कहा वृहद आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक संकेत मिलने और ग्रामीण क्षेत्र में नकदी प्रवाह मजबूत होने से आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग लगातार जारी रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा है कि आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है।

फरवरी में कंपनी ने 540 ट्रैक्टर का निर्यात किया जबकि एक साल पहले उसने 552 इकाई निर्यात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Escorts tractor sales up 30.6 percent to 11,230 units in February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे