Eros International Media Ltd पर एक्शन, सेबी ने प्रबंध निदेशक सुनील अर्जन लुला और सीईओ प्रदीप कुमार द्विवेदी को शेयर बाजार से बैन किया, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 23, 2023 01:54 PM2023-06-23T13:54:09+5:302023-06-23T13:56:01+5:30

Eros International Media Ltd- मीडिया एवं मनोरंजन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड, उसके प्रवर्तकों, प्रबंध निदेशक सुनील अर्जन लुला और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार द्विवेदी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया।

Eros International Media Ltd SEBI bars Eros International, promoters, others from stock market in rupee manipulation case | Eros International Media Ltd पर एक्शन, सेबी ने प्रबंध निदेशक सुनील अर्जन लुला और सीईओ प्रदीप कुमार द्विवेदी को शेयर बाजार से बैन किया, जानें वजह

फॉरेंसिक लेखा परीक्षक तीन महीनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगा।

Highlightsनिदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद ग्रहण करने से भी प्रतिबंधित किया गया है।इरोज वर्ल्डवाइड एफजेड एलएलसी और इरोज डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड को भी सेबी ने प्रतिबंधित कर दिया है।फॉरेंसिक लेखा परीक्षक तीन महीनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगा।

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रुपयों की कथित हेराफेरी के एक मामले में मीडिया एवं मनोरंजन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड, उसके प्रवर्तकों, प्रबंध निदेशक सुनील अर्जन लुला और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार द्विवेदी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया।

अंतरिम आदेश के अनुसार, लुला एवं द्विवेदी को इरोज या उसकी किसी सूचीबद्ध कंपनी समेत किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद ग्रहण करने से भी प्रतिबंधित किया गया है। इरोज इंटरनेशनल और उसके दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दो प्रवर्तक इकाइयों- इरोज वर्ल्डवाइड एफजेड एलएलसी और इरोज डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड को भी सेबी ने प्रतिबंधित कर दिया है।

सेबी ने बीएसई को बीएसई पर सूचीबद्ध तीन कंपनियों- थिंकिंक पिक्चरेज लिमिटेड, मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड और स्पाइसी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया लिमिटेड के बहीखातों की जांच करने के लिए एक फॉरेंसिक परीक्षक को नियुक्त करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि इरोज के रुपयों की हेराफेरी के कथित मामले में प्राथमिक जांच में ये तीन कंपनियां ही माध्यम थीं। फॉरेंसिक लेखा परीक्षक तीन महीनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगा।

Web Title: Eros International Media Ltd SEBI bars Eros International, promoters, others from stock market in rupee manipulation case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे