जीएसटी बढ़ने के विरोध में इरोड के कपड़ा व्यापारियों ने की हड़ताल

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:46 IST2021-12-10T16:46:15+5:302021-12-10T16:46:15+5:30

Erode's textile traders strike to protest against the increase in GST | जीएसटी बढ़ने के विरोध में इरोड के कपड़ा व्यापारियों ने की हड़ताल

जीएसटी बढ़ने के विरोध में इरोड के कपड़ा व्यापारियों ने की हड़ताल

इरोड (तमिलनाडु), 10 दिसंबर इरोड कपड़ा व्यापारियों के संगठन की एक दिवसीय हड़ताल के कारण शुक्रवार को जिले में कपड़े की 4,000 से अधिक थोक और खुदरा दुकानें बंद रहीं। सूत का काम करने वाले कपड़ा उत्पादकों एवं व्यापारियों ने भी अपना काम बंद रखा।

बंद का आह्वान माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के विरोध में किया गया था।

संगठन के अध्यक्ष कलाईसेल्वन ने कहा कि कपड़ा उद्योग एवं उससे जुड़े बुनाई, रंगाई, छपाई और कपड़ा व्यापार जैसे अन्य उद्योग भी सूत की कीमतों में वृद्धि और प्रदूषण के कारण पहले ही कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब जीएसटी बढ़ाए जाने से कपड़े के उत्पादन एवं बिक्री पर भी असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Erode's textile traders strike to protest against the increase in GST

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे