EPF Withdrawal: कैसे निकाल सकते हैं EPF अकाउंट से अपने रुपए, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप

By आकाश चौरसिया | Published: April 13, 2024 05:16 PM2024-04-13T17:16:07+5:302024-04-13T17:39:11+5:30

EPF Withdrawal Rule: आमतौर पर जब आप 2 महीने से ज्यादा या उससे भी आगे और या तो आपका रिटायरमेंट हो जाता है, तो आप EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं।  

EPF Passbook How to withdraw your money from EPF account know here step by step | EPF Withdrawal: कैसे निकाल सकते हैं EPF अकाउंट से अपने रुपए, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप

फाइल फोटो

HighlightsEPF withdrawal: आप ऐसे समय में निकासी की बात सोचते हैं, जब आप रिटायर हो गए होतेEPF withdrawal: या फिर आपके पास रोजगार लंबे समय तक न होEPF withdrawal: लेकिन एक फायदा नए नियम के हिसाब से ये होगा

EPF withdrawal: अगर आप कर्मचारी हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर होंगे, अब अगर अपना पैसा ईपीएफओ अकाउंट से निकालना चाहते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि कैसे पैसा निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि EPF नियम के अनुसार, ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स अपना जमा पैसा आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। 

EPF Withdrawal Rule: आमतौर पर जब आप 2 महीने या उससे भी ज्यादा और या तो आपका रिटायरमेंट हो जाता है, तो आप EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकालना चाहते हैं। इस बीच, ईपीएफओ ग्राहक कई उद्देश्यों के लिए आंशिक निकासी के लिए आवेदन करता है, जिसमें स्वयं या बच्चे की शादी, चिकित्सा आवश्यकताएं, घर खरीदना, घर का कर्ज चुकानी घर का नवीनीकरण शामिल है। उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश आंशिक निकासी के लिए, ग्राहक को कम से कम पांच या सात साल तक ईपीएफ ग्राहक होना अनिवार्य है, तभी आप बाहर निकाल सकेंगे।

इसके अतिरिक्त अगर आप अपनी जॉब बदलने की की सोच रहे हैं तो आपका ईपीएफ पासबुक बैलेंस अपने आप नई कर्मचारी आईडी में पहुंच जाएंगा। यह बात पीएफआरडीए के जरिए सामने आई थी। इसके आगे अगर आप प्रैक्टिकल जानेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। 

-पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका आधार कार्ड नंबर हो, बैंक अकाउंट नंबर हो, आईडी प्रूफ और एक कैंसल चेक आपके पास हो। 

-जब आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना हो तो UAN पोर्टल पर जाएं।

-अब आपको आधार से रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा

-फिर आप अपना ओटीपी डालते हुए, स्क्रीन पर सामने आए कैप्चा को भी भरेंगे। 

-अब आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा, यहां वेब पेज के ऊपरी दाहिने हिस्से में आपको 'ऑनलाइन सेवाएं' मिलेंगी, नीचे स्क्रॉल विकल्पों में 'दावा' पर क्लिक कर सकते हैं।

-आपको ईपीएफओ से जुड़े बैंक खाता नंबर दर्ज करके सदस्य विवरण वैरिफाई करना होगा।

-इसके बाद कहीं जाकर आपको सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसमें आपके अकाउंट में क्रेडिट होने का दावा पुख्ता होगा। इसके टर्म और कंडीशन पर 'येस' बॉक्स में मार्क कर नेक्ट पर सबमिट कर दें। 

-आप ऑनलाइन दावे के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक अनुभाग खुल जाएगा, आपको अधिक विवरण दर्ज करना होगा जैसा कि नीचे दी गई छवि में दिखाया गया है। 

-अब, आपको कई और विवरण दर्ज करने होंगे, जिनमें से एक 'मैं आवेदन करना चाहता हूं', 'कर्मचारी का पता' शामिल है। आपको कुछ दस्तावेज यानी कि स्कैन किया हुआ चेक और फॉर्म 15G भी अपलोड करना होगा।

-अंतिम में जाकर आप ईपीएफ अकाउंट बैलेंस की निकासी के लिए सबमिट बटन पर ओके कर सकते हैं। यहीं से आपका वो द्वार खुल जाता है, जहां आपको आपके रुपए मिलने वाले हैं।

Web Title: EPF Passbook How to withdraw your money from EPF account know here step by step

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे