उद्यमी मारीवाला ने कहा, मैरिको को खड़ा करने के लिए पारंपरिक व्यवसाय का रास्ता अपनाया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 18:32 IST2021-09-11T18:32:21+5:302021-09-11T18:32:21+5:30

Entrepreneur Mariwala says traditional business route to set up Marico | उद्यमी मारीवाला ने कहा, मैरिको को खड़ा करने के लिए पारंपरिक व्यवसाय का रास्ता अपनाया

उद्यमी मारीवाला ने कहा, मैरिको को खड़ा करने के लिए पारंपरिक व्यवसाय का रास्ता अपनाया

नयी दिल्ली 11 सितंबर उद्यमी हर्ष मारीवाला ने अपनी कंपनी मैरिको को बनाने के लिए पारंपरिक व्यवसाय के माध्यम से रास्ता बनाया। यह बात उन्होंने अपनी किताब में बताई है।

मारीवाला और लेखक राम चरण द्वारा लिखी गई 'हर्ष रियलिटीज: द मेकिंग ऑफ मैरिको' किताब को पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में शामिल मैरिको की कहानी है।

मारीवाला ने बताया कि उनकी कहानी आगे बढ़ने, असफल होने, असफल होने के कारणों का पता लगाने, असफलताओं से निपटने के तरीके को समझने और सफल होने के लिए प्रयास करने के बारे में है।

उन्होंने अपनी किताब में लिखा, "यह चुनौतियों का सामना करने के बारे में है। यहां मेरा संस्मरण न केवल एक व्यवसाय के निर्माण के बारे में बल्कि समाज को वापस देने की प्रेरणा के बारे भी है, ताकि बदलाव लाया जा सके।"

मारीवाला बॉम्बे ऑयल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. से 1971 में जुड़े थे। उस समय कंपनी के उपभोक्ता उत्पाद विभाग का कारोबार 50 लाख रुपये था। वर्ष 1990 में बॉम्बे ऑयल के उपभोक्ता उत्पाद प्रभाग के अलग होने से मैरिको कंपनी की शुरुआत हुई।

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित मारीवाला की पुस्तक की बिक्री से होने वाली आय को कोविड राहत के लिए दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Entrepreneur Mariwala says traditional business route to set up Marico

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे