एनेरॉक रियल्टी स्टार्टअप कंपनियों के अधिग्रहण को जुटाएगी 750 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:47 IST2021-11-15T16:47:13+5:302021-11-15T16:47:13+5:30

Enrock Realty to raise Rs 750 crore for acquisition of startup companies | एनेरॉक रियल्टी स्टार्टअप कंपनियों के अधिग्रहण को जुटाएगी 750 करोड़ रुपये

एनेरॉक रियल्टी स्टार्टअप कंपनियों के अधिग्रहण को जुटाएगी 750 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 15 नवंबर प्रॉपर्टी सलाहकार फर्म एनेरॉक करीब 10 करोड़ डॉलर या 750 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल संपत्ति प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों के अधिग्रहण और अपने कारोबार के विस्तार पर करेगी।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनेरॉक का बीते वित्त वर्ष 2020-21 में राजस्व 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 305 करोड़ रुपये रहा था।

एनेरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम इक्विटी के रूप में 10 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। संपत्ति प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के अधिग्रहण को लेकर बाजार में काफी संभावनाएं हैं। हम इनमें से कुछ कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहते हैं।’’

कंपनी का चालू वित्त वर्ष में 400- 450 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enrock Realty to raise Rs 750 crore for acquisition of startup companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे