एलन मस्क ने ट्विटर की पहली बैठक में बेहतर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की दी छूट, कहा- ऐसे लोगों को बर्खास्त करने का कोई मतलब नहीं
By अनिल शर्मा | Updated: June 17, 2022 11:19 IST2022-06-17T10:45:40+5:302022-06-17T11:19:44+5:30
टेस्ला के सीईओ मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का पूरा मन बना लिया था। हालांकि, फर्जी या नकली खातों की संख्या को लेकर कई बार कंपनी के साथ विवाद के बाद उन्होंने खरीद समझौते को फिलहाल होल्ड पर रखा है।

एलन मस्क ने ट्विटर की पहली बैठक में बेहतर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की दी छूट, कहा- ऐसे लोगों को बर्खास्त करने का कोई मतलब नहीं
सैन फ्रांसिस्कोः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर के कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बैठक की। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्विटर को अपने हेडकाउंट में कटौती करने की आवश्यकता होगी। मस्क की ट्विटर कर्मचारियों के साथ यह वर्चुअल बैठक थी जिसमें वह 10 मिनट देर से हिस्सा लिए।
एलन मस्क ने बैठक के दौरान ट्विटर में कुछ बड़े बदलाव की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि इस सोशल मीडिया मंच को और मजबूत बनाने की जरूरत है। इस कड़ी में एलन ने ट्विटर को वी चैट और टिक टॉक जैसा इंगेजिंग बनाने के ऊपर जोर दिया। ट्विटर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए टेस्ला के सीईओ ने कहा कि आपने WeChat यूज किया ही होगा। अगर हम ट्विटर के साथ ऐसा कुछ कर पाएं, तो बड़ी सफलता होगी।
कर्मचारियों से एलन ने कहा कि वह ट्विटर यूजर्स की संख्या को 229 मिलियन से बढ़ाकर कम से कम 1 बिलियन लोगों तक करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने विज्ञापन पर भी जोर दिया। एलन ने कहा कि वह विज्ञापन मॉडल के खिलाफ नहीं हैं। क्योंकि यह ट्विटर के बिजनेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बकौल एलन मस्क, मुझे लगता है कि ट्विटर के लिए विज्ञापन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं विज्ञापन के खिलाफ नहीं हूं। मैं शायद विज्ञापनदाताओं से बात करूंगा।
बैठक के दौरान एलन ने ट्विटर कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेहतर काम करने वाला है तो उसे घर से काम करने की सुविधा दी जा सकती है। एलन ने कहा, "बेहतर काम करने वालों " को ही घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए या जो लोग बहुत दूर निवास करते हैं। ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करने का कोई मतलब नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को कथित तौर पर दफ्तर से काम करने को कहा था। एलन ने इसके साथ ही एलियंस और अन्य अंतरिक्ष सभ्यताओं के अस्तित्व और उनके विचार के बारे में बताया कि ट्विटर को "सभ्यता और चेतना" में मदद करनी चाहिए।"
बता दें, टेस्ला के सीईओ मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का पूरा मन बना लिया था। हालांकि, फर्जी या नकली खातों की संख्या को लेकर कई बार कंपनी के साथ विवाद के बाद उन्होंने खरीद समझौते को फिलहाल होल्ड पर रखा है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या इस सप्ताह की बैठक से दोनों पक्ष इस मुद्दे को सुलझाने के करीब आ गए हैं या नहीं। मस्क ने जब ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी, तब वॉल स्ट्रीट पर सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव 54.20 प्रति डॉलर था। जबकि वर्तमान में कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी गिरावट आ गई है।